गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शिक्षा ही वास्तविक शक्ति है। शिक्षा ही विकास व समाधान का सशक्त मार्ग है। शिक्षा नीति के सिद्धांतों को अपनाकर हम समता मूलक समावेशी और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने यह कहा। उससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद् मदन प्रसाद केशरी व उपप्राचार्य बसंत ठाकुर द्वारा अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर निदेशक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पहली बार 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में घोषित किया। मौलाना आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888...