धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। गोल्फ ग्राउंड स्थित विवाह भवन में बुधवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) का तीसरा राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में अपने संबोधन में जाने-माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाने पर बल दिया। कहा कि शिक्षा ही विकास का सबसे सशक्त माध्यम है। सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन व शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ हुई। लोगों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राज्य सचिव ने मसविदा दस्तावेज प्रस्तुत किया, जिसपर 48 प्रतिनिधियों ने बहस की। मौके पर आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह और सम्मेलन के पर्यवेक्षक सब्बीर कुमार ने छात्रों और युवाओं...