कन्नौज, नवम्बर 13 -- कन्नौज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला छात्रा सम्मेलन गुरूवार को कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर से आई छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सम्मेलन की मुख्य वक्ता वीना कनौजिया ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर नवनीता राय ने छात्राओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। विशिष्ट अतिथि इज्जा तिवारी ने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी डॉ. अपूर्वा दुबे ने रोजगार और कौशल विकास के अवसरों की ज...