जमुई, सितम्बर 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता छात्रवृत्ति योजना' के प्रति छात्राओं एवं लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। अभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, जमुई ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। जागरूकता रथ, समाहरणालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए के.के.एम. कॉलेज, महिला कॉलेज, पोलिटेक्निक कॉलेज तक पहुंचा, जहां हज़ारों की संख्या में बालिकाओं को जानकारी दिया गया तथा अजीम प्रेम जी को बहुत धन्यवाद दिया l दिनांक 16 सितम्बर को के.के.एम. कॉलेज एवं 12 सितंबर 2025 को राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सिखेरिया, जमुई में 11 बजे दिन से नि:शुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा l इस जागरूकता कार्यक्रम में...