मुंगेर, अप्रैल 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता नगर के सबसे पुराने और एक शताब्दी वर्ष पूरा करने वाला राजेंद्र श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जर्जर है। विद्यालय का बाहरी आवरण लोगों को जरूर लुभाता है लेकिन विद्यालय के आधारभूत संरचना का नजदीक से देखने करने पर इस विद्यालय के ऐतिहासिक अस्तित्व की गिरती दशा की हकीकत लोगों के सामने आ जाता है। आजादी के पूर्व स्थापित आरएसके उच्च विद्यालय का नाम था ली हाई इंग्लिश स्कूल-आजादी के पूर्व स्थापित आरएसके उच्च विद्यालय जो ली हाई इंग्लिश स्कूल के नाम से जाना जाता था। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान वर्ष 1926 को इस विद्यालय की स्थापना की गई थी। विद्यालय के कई छात्र प्रशासनिक, राजनीतिक सेवा में सक्रिय-आरएसके उच्च विद्यालय की अपनी विशेष साख रही है। इस विद्यालय में पढ़ाई करने वाले छात्रों ने अपनी मेहनत के बूते विशेष मुकाम ...