जौनपुर, मार्च 3 -- मुफ्तीगंज। शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। इससे देश और समाज का कल्याण होता है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है। यह बातें उप निरीक्षक युगल किशोर राय ने स्थानीय ब्लाक के माइक्रोटेक इंटरनेशनल स्कूल मुर्तजाबाद के वार्षिकोत्सव समारोह में कहा। वह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि इस ग्रामीणांचल के बच्चों द्वारा इतनी मनमोहक प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रो. सुधांशु सिन्हा ने भी संबोधित किया। संस्थान के डायरेक्टर पंकज राजहंस ने स्वागत किया। प्रधानाचार्य गौरव श्रीवास्तव ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...