बागपत, मई 21 -- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि शिक्षा ही आपकों को हर क्षेत्र में सक्षम बनाती है। भारत की संविधानिक व्यवस्था में जो तरक्की के रास्ते भी शिक्षा से ही प्राप्त होते है। बाबा साहेब ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर संविधान का निर्माण किया। नगर की बड़ौली रोड स्थित रविदास छात्रावास में मंगलवार को श्री रविदास महासभा के 75वें प्लेटिनम वर्ष समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें सांसद चंद्रशेखर आजाद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति मिलकर विदेश तक पढ़ने गए। उन्होंने भारत के लिए इतना सुंदर संविधान लिखा। शिक्षा ही सभी भेदों को खत्म कर भाईचारे में बांधने का काम संविधान ने किया है। शिक्षा का बाजारीकरण हो गया है। गरीब इंसान अपने बच्चों को...