सीतापुर, मई 22 -- महमूदाबाद, संवाददाता। शिक्षा हमें ज्ञान व कौशल देती है, जो हमें अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ समाज में योगदान प्रदान करने में सहायता प्रदान करती है। महमूदाबाद आज प्रदेश में शिक्षा का हब बन चुका है। यह बातें सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने कहीं। इस मौके पर सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के द्वारा ही हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को समझने और उसे जीवन में उतारने का काम कर सकते हैं। गोष्ठी पं. नारायण दत्त शास्त्री ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व मां भारती के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण क...