किशनगंज, अगस्त 31 -- पौआखाली, एक संवाददाता। शनिवार को भोलमारा पंचायत में महफिल-ए-मशवरा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. आसिफ सईद ने किया। वी केयर यू संस्था के संस्थापक और ठाकुरगंज के नियाज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आसिफ सईद, ने भोलमारा पंचायत के सरायकुड़ी में आयोजित महफिल-ए-मशवरा कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन और महिलाएं शामिल हुईं। डॉ. सईद ने कहा कि वी केयर यू संगठन का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के महत्व के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने सभी से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क करने की अपील भी की। डॉ. सईद की बातों को सुनकर ग्रामीणों ने उनकी सराहना की और वी केयर यू संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्र...