रामगढ़, अगस्त 2 -- मांडू। निज प्रतिनिधि प्रखंड के मांडूडीह पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रशासन रामगढ़ ने पंचायत के मुखिया बैजनाथ राम को सम्मानित किया है। शुक्रवार को जिला प्रशासन रामगढ़ ने टाउन हॉल में नीति आयोग के अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त रामगढ़ ने मुखिया बैजनाथ राम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, सिल्वर मेडल एवं शाल देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर मुखिया ने कहा कि इस तरह के सम्मान से कर्तव्य निर्वहन में नया ऊर्जा मिलती है। साथ ही मुखिया ने जिला प्रशासन के साथ साथ क्षेत्र वासियों के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...