फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। शिक्षा विभाग स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षित कर दोबारा से मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षा स्वयंसेवकों की नियुक्ति करेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग आवेदन मांगे हैं। यह नियुक्त हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के आदेश पर होंगी। फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है। इसके चलते यहां पर प्रवासी लोग अच्छी खासी संख्या में रहते हैं। वह अपने परिवार के साथ आते हैं और अपने बच्चों का दाखिला पास के ही सरकारी स्कूल कराते हैं। काम समाप्त होने के बाद प्रवासी अन्य जगहों पर चले जाते हैं। ऐसे में उनके बच्चों की पढ़ाई बीच में छूट जाती है। ऐसे बच्चों को दोबारा से शिक्षित कर उन्हें दोबारा से स्कूल में दाखिला देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिक्षा सर्व प्रथम ऐसे अभिभावकों को चिन्हित करता है, जि...