सहरसा, अगस्त 27 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में शिक्षा स्वयं सेवक तथा तालिमी मरकजों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत रिक्त पदों का सर्वे किया गया है। अक्षर आंचल योजना के अनुसार, चयनित टोला सेवक व तालिमी मरकजों का नियोजन अनुबंध के आधार पर किया जाता है। सभी शिक्षा सेवक अपने टोला व वार्ड तथा संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र के 6 से लेकर 14 साल उम्र तक के बच्चों का नामांकन नजदीकी विद्यालय में कराएंगे। बच्चों की नियमित उपस्थिति, पढ़ने में कमजोर बच्चों को दो घंटे स्कूल आने के पूर्व या फिर बाद में उपचारात्मक शिक्षा देंगे। साथ ही स्कूल अवधि के बाद चिह्नित टोला-वार्ड व गांव के 15 से 45 साल आयु वर्ग की महादलित, दलित व अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग के असाक्षर महिलाओं क...