देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिले के मध्य विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से 05 तक 1205 एवं वर्ग छह से आठ तक 1415 बच्चों की शिक्षा के लिए सहायक आचार्य का स्कूल वाइज पद प्रदान करते हुए स्वीकृत किया गया। साथ ही विद्यालय में सहायक आचार्य की प्रतिनियुक्ति एवं विद्यालयों के जीर्णोद्धार से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शिक्षक समय पर उपस्थ...