रांची, सितम्बर 5 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर झारखंड के सह प्रभारी डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद, आईसीसी पर्यवेक्षक, सांसद फुलोदेवी नेताम, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी व अन्य कांग्रेसजनों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि महान दार्शनिक, लेखक एवं शिक्षाविद् डॉ. राधाकृष्णन की जयंती 'शिक्षक दिवस के रूप में मनायी जाती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सामाजिक बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने डॉ राधाकृष्णन की जीवनी तथा उसके बहुमुखी व्यक्तित्व की चर्चा की। कहा कि...