मैनपुरी, अप्रैल 30 -- बाल विवाह रोकथाम के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जागरुकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बाल विवाह रोकथाम संबंधी शपथ दिलाने के बाद कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे समाज की अधिकांश कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। विकास, शिक्षा एक दूसरे के पूरक हैं, शहरी क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के साथ समाज में फैली कुरीतियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने कहा कि बाल विवाह की समस्या शहरी क्षेत्र से लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन अभी शिक्षा के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह की कुछ घटनाएं सामने आती हैं, जिसे रोकने के लिए महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग निरतंर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी से लेकर उच्च शिक्षा तक की जिम्मेदारी सरकार ने अपने ऊपर ली है। स...