मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक शब्द ही सम्मान का पर्याय है। शिक्षकों पर राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसका हर विपरीत परिस्थिति में भी शिक्षक निर्वहन करते हैं। ये बातें शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक शिक्षा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहीं। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि कार्यालय स्तर पर किसी भी शिक्षक को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शिक्षकों पर बच्चों का भविष्य बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है। साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा है कि जिस राष्ट्र का शिक्षक और शिक्षा का स्तर अच्छा होता है, वही राष्ट्र विकसित होता है। इस सम्मान समारोह में...