गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- मोदीनगर,संवाददाता। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतत्र प्रभारी अरुण असीम ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराम अंबेडकर का पूरा जीवन ही एक संदेश है। शिक्षा से ही समाज का भला हो सकता है। उनके द्वारा निर्मित संविधान सबको समानता का अधिकार देता है। असीम अरुण ने यह बात गांव अबूपुर स्थित तीस लाख रुपए की लागत से बने रमाबाई अंबेडकर पुस्तकालय का शुभारंभ करने के दौरान कहीं। उन्होने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर व रमाबाई ने लोगों को हमेशा ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमेशा से ही दबे लोगों क मदद की और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए योगदान दिया। उन्होने कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए जल्द ही कोचिंग सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें छात्र बिना पैसे दिए ही उच्च ...