गुमला, दिसम्बर 19 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीय कृत बालक मिडिल स्कूल चैनपुर के प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षकअभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना तथा सरकारी योजनाओं के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा नेअभिभावकों को संबोधित करते हुए ने कहा कि सरकार शिक्षा के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। राजकीय विद्यालयों में शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क है और बच्चों को कई सुविधाएं मुफ्त दी जा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।मुखिया शोभा देवी ने कहा कि गांव, टोला और मोहल्ले का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सम्मेलन का संचालन प्रधान अध्यापिका जगरानी कुजूर ने क...