भदोही, नवम्बर 11 -- भदोही, संवाददाता। शहर के मशाल रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेसजनों की बैठक हुई। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आधुनिक शिक्षा, आईटी एवं एम्स के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी मुल्क के पहले शिक्षा मन्त्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को यौम-ए-पैदाईश पर याद किया गया। जिला उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद की नीतियों पर चलने का काम पार्टी कर रही है। भाजपा के लोग समाज को शिक्षा से दूर करने का काम कर हैं। कहा कि उनका जन्म अरब मुल्क के मक्का शहर में 11 नवम्बर 1888 को हुआ था जबकि निधन 22 फरवरी 1958 को दिल्ली में। वे दो बार कांग्रेस अध्यक्ष रहे। उनकी अगुवाई में देश को आजाद कराने में बड़ी लड़ाई लड़ी गई थी। जिला उपाध्यक्ष मसूद आलम ने कहा कि अल्पसंख्यकों का कल्याण शिक्षा से ही संभव है। ऐसे में बच्चों की ...