कुशीनगर, अगस्त 25 -- कुशीनगर, हिटी। विशुनपुरा ब्लॉक के बिंदवलिया मुसहर बस्ती में भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर एक चौपाल का आयोजन किया l उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही मुसहर समाज का विकास होना संभव है l इसके साथ ही स्वच्छता के लिये जागरुक करते हुये कहा कि शरीर से लेकर घर की साफ सफाई से संक्रमिक बीमारियां दूर होंगी। वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल के संरक्षण में आयोजित चौपाल में भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने कहा शिक्षा से ही मुसहर समाज का विकास संभव है। शिक्षा ही समाज के मुख्यधारा में जोड़ेगी और अपने हक को जानेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में डेंगू, इंसेफ्लाइटिस, आंख में संक्रमण जैसे संक्रामक बीमारी एक खतरनाक रूप में फैला हुआ l इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल और सीधा उपाय घर के साफ सफाई से लेकर अगल बगल का नाली और गंदा पानी ...