कौशाम्बी, फरवरी 13 -- हाजी अब्दुल खालिक इंटर कॉलेज, परास में गुरुवार को 16वां वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं, नाटकों का मंचन कर जागरूकता संदेश भी दिया। प्रबंधक ने इस मौके पर एक छात्र को गोद लिया। वह लगातार 15 साल से हर वार्षिकोत्सव पर एक छात्र को गोद लेते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर और नायब तहसीलदार अंकिता पाठक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की खूब तालियां बटोरीं। छात्रों ने सामाजिक कुरीतियों पर एक से बढ़कर एक नाटक प्रस्तुत कर लोगों में बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीति का विरोध करने को लेकर जागरूक किया। जादूगर आरके गोगा के जादू को...