धनबाद, अप्रैल 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने की। रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलें। शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे जीवन की सभी समस्याएं खत्म होंगी। डॉ आंबेडकर ने अपने दर्शन में फ्रीडम ऑफ माइंड इस रियल फ्रीडम की बात कही। एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ मासूफ अहमद ने मंच का संचालन किया। मौके पर डीन साइंस डॉ लीलावती कुमारी, प्राचार्य डॉ कविता कुमारी, कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ नकुल प्रसाद, कला एवं संस्कृति विभाग विभागाध्यक्ष डॉ ताप्ति चक्रवर्ती, डेवलपमेंट ऑफिसर और हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह, भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रताप, डॉ कृष्णमुरारी, डॉ अतुल सिंह, गोविंद महतो, विजय कुमार, राहुल कुमार, महत...