गाजीपुर, जनवरी 19 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मलसा स्थित श्री शिवपूजन इंटर कॉलेज का 87वां वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी विनोद राय ने कियाया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत, भक्ति गीत, लोकगीत तथा नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विनोद राय ने कहा कि मजबूत और उज्ज्वल भविष्य की नींव अच्छी शिक्षा व्यवस्था से ही रखी जा सकती है। शिक्षा के माध्यम से ही एक सशक्त, ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों में वस्तुओं का निर्माण होता है, जबकि विद्यालयों में शिक्षक राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं। यदि वशिष्ठ और संदीपनी जैसे गुरु नहीं होते, तो राम और कृष्ण जैसे महान व्यक्...