हरदोई, मई 8 -- हरदोई। शहर के सेंट जेवियर स्कूल में साहित्यिक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को जात-पात छुआछूत से दूर रहने के टिप्स दिए गए। स्कूल प्रिंसिपल मौसमी ने बच्चों से कहा कि समाज में जो कुरीतियां फैली हुई है इनमें जाति-पात और छुआछूत आदि शामिल है इन कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा बेहद आवश्यक है। शिक्षा के आधार पर ही इन कुरीतियों से लड़ा जा सकता है और उनसे दूर रहा जा सकता है। इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न नाटकों के माध्यम से इन कुरीतियों को दूर भगाने की मोहक प्रस्तुति की। बच्चों की पोजीसन को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर पंकज तिवारी रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि नारायण चटर्जी रहे। मेहमानों का स्वागत प्रिंसिपल मौसमी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...