सहारनपुर, मई 20 -- देवबंद। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेपल्स एकेडमी ने कक्षा 10 और 12वीं के छात्रों को 21 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की है। सोमवार को स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनसे शिक्षा के बल पर समाज में बदलाव और प्रगतिशील बनाने का आह्वान किया। मेप्लस एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा साधन है, जो समाज में बदलाव ला सकता है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह अपने ज्ञान और कौशल के बल पर भविष्य में ऊचाइयां छुकर सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनें। प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने बताया कि कक्षा 12 में अनुष्का गोयल ने 99 प्रतिशत अंक लेकर जनपद में दूसरा स्थान जबकि उन्हें आल इंडिया...