देहरादून, अप्रैल 22 -- शिक्षा से व्यक्तित्व निर्माण किया जाना सबसे अहम है। ये बात दून विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सशक्तिकरण, नवाचार तथा कौशल विकास पर कार्यशाला के दौरान कही। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित कौशल विकास एवं मूल्य संवर्धन पाठ्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। कुलपति ने कहा कि हमारी यह कोशिश है कि यहां अध्ययनरत विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र में नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करें और समाज को जिम्मेदार तथा श्रेष्ठ नागरिक के रूप में सेवा प्रदान करें। इसके लिए समय-समय पर पाठ्यक्रमों का निर्माण और संवर्धन किया जाता है। भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बीआर शंकरानंद ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अनुपालन एवं क्रियान्वयन मानव निर्माण को समर्पित है। ...