चतरा, मई 20 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के नावाडीह पंचायत सचिवालय में शिक्षा विभाग की एक बैठक सोमवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया बसंती पन्ना ने की। बैठक में पंचायत के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा से वंचित और विद्यालय के ड्रॉपआउट बच्चों को पुन: शिक्षा से जोड़ने पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। इस दौरान एक अभियान चलाकर पंचायत में शिक्षा से वंचित और ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित करने की जिम्मेवारी बैठक में उपस्थित लोगों को दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया बसंती पन्ना ने कहा कि वैसे बच्चे जो किसी कारणवश अपना पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं या पिछले कुछ दिनों के अंदर स्कूल नहीं जा रहे हैं वैसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें दोबारा शिक्षा से जोड़ने का काम...