पिथौरागढ़, अक्टूबर 4 -- पिथौरागढ़। शिक्षा से वंचित हो चुके बच्चों को वापस पढ़ाई से जोड़ने में पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सराहनीय कार्य कर रही है। टीम ने दो और बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है। टीम से एचसीपी तारा बोनाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में बरेली मूल की रहने वाले दो लड़कियां शिक्षा से वंचित मिली। जांच के दौरान पता चला कि आर्थिक तंगी के कारण परिजन दोनों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। बताया कि दोनों का राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप के शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में दाखिला कराकर आवश्यक शैक्षिक सामग्री भी उपलब्ध कराई। यहां हेड कांस्टेबल प्रेम बल्लभ छिम्वाल, कांस्टेबल महेन्द्र महर, विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश चन्द्र पाण्डे, शिक्षक भुवन चंद्र पांडेय, रमेश चन्द्र जोशी, संगीता भैसोड़ा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...