बस्ती, दिसम्बर 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले की जनसंख्या जनगणना आंकड़ों के अनुसार लगभग 29 लाख है। अर्थ संख्या विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिव्यांगों की संख्या 2.21 प्रतिशत के करीब होना चाहिए। इसे ध्यान में रखा जाए तो जिले में लगभग 65 हजार दिव्यांग होने चाहिए। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार इनके लिए सुगम्य भारत की सुविधा मिलना चाहिए। आरटीई एक्ट के तहत शिक्षा मिलना चाहिए, लेकिन अभी तक यह सुविधाएं धरातल पर दिखाई नहीं दे रही हैं। जिले के परिषदीय विद्यालयों के आंकड़ों के अनुसार 4906 बच्चे पंजीकृत हैं। इनको पढ़ाने के लिए 42 एजुकेटर व सहयोग के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं। प्रत्येक ब्लॉक में तीन-तीन एजुकेटर बारी-बारी से उनके विद्यालयों पर जाकर शिक्षा दे रहे हैं, लेकिन इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होता रहा है। इसके उलट जिले के माध्यमिक विद्यालय...