गिरडीह, जून 13 -- सियाटांड़। शुक्रवार को जमुआ अंचल-2 में अवस्थित प्लस टू उच्च विद्यालय नवडीहा के प्रांगण में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जमुआ विधायक मंजू कुमारी व विशिष्ट अतिथि ज़िप अध्यक्ष मुनिया देवी उपस्थित रहीं। इसके अलावे क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर दसवीं व बारहवीं कक्षा के टॉन टेन प्रतिभावान सफ़ल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पौधरोपण कर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मंजू कुमारी ने कहा की शिक्षा से ही व्यक्ति का विकास हो सकता है। आज़ जहां लोगों का छुकाव प्राइवेट स्कूलों की ओर है वहीं इस विषम परिस्थितियों में सरकारी स्कूलों के बच्चे फतह कर परिजनों का ...