सोनभद्र, नवम्बर 17 -- अनपरा,संवाददाता। दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज रेनुसागर के 21 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह छात्रवृत्ति उन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दी गई जिन्होंने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना न केवल प्रसंशनीय पहल है, बल्कि शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शक्ति है, जो व्यक्ति ही नहीं, समाज का भविष्य बदल सकती है। दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने कहा...