रुडकी, अक्टूबर 13 -- श्री यशपाल सिंह वैदिक शिक्षा संस्थान बालिका इंटर कॉलेज पनियाला का सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। पनियाला स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत कार्य कर रही है। यदि हम बेटियों को पढ़ाएंगे लिखाएंगे तो बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं। ये बालिकाएं देश का भविष्य हैं कल कोई डॉक्टर, अधिकारी आदि बनकर अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेंगी। इसी के साथ उन्हो...