रुडकी, मार्च 2 -- लर्निंग लैंडर प्ले स्कूल में दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना देने के साथ एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ने की बात कही। सिविल लाइंस स्थित जादूगर रोड पर आयोजित वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. पीके गुप्ता और ममता गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चे आगे बड़ी कक्षाओं में जाएंगे। उन्हें देखना होगा कि आगे की पढ़ाई एक लक्ष्य निर्धारित करके करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं है क्योंकि शिक्षा ही ऐसा धन से जिससे दुनिया में कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...