अररिया, दिसम्बर 25 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज की सबसे प्राचीनतम शैक्षणिक संस्थान ली अकादमी का स्थानीय विधायक मनोज विश्वास ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मियों से मुलाकात की। निरीक्षण के क्रम में विधायक ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नगमा रूही के साथ नवनिर्मित भवन का जायजा लिया तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जाँच सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षा से जुड़े किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने समय-समय पर विद्यालय आकर शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में अहम सहयोग का आश्वासन दिया। वही आगामी जनवरी माह में ली अकादमी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ली ...