सिद्धार्थ, सितम्बर 22 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर के अटल नगर वार्ड में सोमवार को डीएम के निर्देश पर तीसरी बार स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को शिक्षा से जुड़ने और उन्हें नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। बीएसए शैलेश कुमार ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक घर का सर्वे पुनः करें और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा देकर उन्हें प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना अनिवार्य है। कार्यक्रम में अटल नगर के प्राथमिक विद्यालय डेगहर, बेलवा बाबू और उच्च प्राथमिक विद्यालय बिस्कोहर में अध्ययनरत बच्चों में स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबर और शॉपनर ...