सीतामढ़ी, फरवरी 22 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में संचालित महादलित, दलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत शिक्षा सेवक अपने दायित्वों का निर्वहन करने मेंं कोई कोताही बरती तो सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह चेतावनी शुक्रवार को डायट परिसर में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में साक्षरता व माध्यमिक शिक्षा डीपीओ रिशु राज सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अब तक कई शिक्षा सेवकों द्वारा महिलाओं की सूची तैयार नहीं की गई है, जो काफी खेदजनक है। 24 घंटे के अंदर सूची ऑनलाइन करे, साथ ही नियमित रूप से नए साक्षरता केंद्र एवं कोचिंग सेंटर चलाए। उन्होंने विभाग द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण पदाधिकारी पूजा सिंह राठौर ने जिले में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग क...