मधुबनी, जून 9 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षा सेवकों के नियोजन में बरती जा रही अनियमितता का एक और मामला सामने आया है। जिसे लेकर डीपीओ साक्षरता कुंदन कुमार ने जिले के फुलपरास, जयनगर, लदनियां और लौकही के बीईओ से स्पष्टीकरण पूछा है, चेतावनी दिया है कि प्रतिकूल परिस्थिति में बीईओ की जबावदेही निर्धारित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। जारी रिक्ति को लेकर सवाल उठाये जाने पर डीईओ जावेद आलम की अध्यक्षता में संबंधित एचएम व बीईओ की हुई बैठक में रिक्ति बनाने में अनियमितता का मामला सामने आया है। डीपीओ ने अपने आदेश में बताया है कि लदनियां के मवि गजहारा के एचएम के अनुसार यहां पर पहले से ही तालिमी मरकज कार्यरत है। वहीं यहीं से एक बार फिर से रिक्ति समर्पित किया गया है। जिसके लिए बार बार स्मार व त्रूटि रहित रिक्ति देने का निर्देश दिया जाता रहा है। इस...