खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ने जिले में 36 पदों के पर शिक्षासेवक व तालिमी मरकज की बहाली के लिए शुक्रवार को औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी है। मेधा सूची एनआईसी पोर्टल सहित संबंधित स्कूल में चिपका दिया गया है। वहीं औपबंधिक मेधा सूची पर आवेदक अपना आपत्ति आगामी 27 जून तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति संबंधित स्कूल के हेडमास्टर के पास दर्ज कराएंगे। इधर बता दें कि शिक्षा सेवक के 34 पद व तालिमी मरकज के दो पदों के लिए आवेदन गत 16 जून तक जमा लिया गया था। इधर माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता डीपीओ शिवम ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न स्कूलों में रिक्त पदों के लिए पड़े आवेदनों के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है। जिस पर आपत्ति 27 जून तक दर्ज करने का समय दिया गया है। इसके बाद स्क्रूटनी कर फाइनल मेधा सूची जारी की जाएगी।

हि...