बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य संविदाकर्मी शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को आवेदन देकर जून और जुलाई का मानदेय दिलाने की गुहार लगायी है। शिक्षा सेवक इंदल नट ने बताया कि दो माह से मानदेय नहीं मिलने से कर्ज लेकर परिवार का भरण-पोषण करना पड़ा रहा है। साक्षरता डीपीओ नेहा रानी ने बताया कि वित्तीय प्रभार नहीं मिलने की वजह से शिक्षा सेवकों व तालीमी मरकज का वेतन भुगतान लंबित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...