गया, सितम्बर 14 -- जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने रविवार को इमामगंज टाउन हॉल में विधानसभा स्तरीय शिक्षा सेवकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो जितनी मेहनत करे, उसे समय-समय पर मेहनत का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा सेवकों को शिक्षक पद पर समायोजित करने की मांग को आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। मंत्री ने कहा कि यह बड़ा मामला है और इसका निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर ही संभव है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शिक्षा सेवकों की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नरेश रजक, डुमरिया अध्यक्ष नरेश भुइयां, बांकेबाजार अध्यक्ष कमलेश चौधरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...