खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के चिह्नित 36 प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षासेवक व तालिमी मरज पद पर बहाली के लिए आवेदन दो जून से जमा ली जाएगी। चिह्नित स्कूल के एचएम द्वारा अभ्यर्थियों से आगामी 16 जून तक जमा लेंगे। इसके बाद आपत्ति निराकरण कर समिति द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। बता दें कि विभिन्न स्कूलों में शिक्षा सेवक के 34 पद व तालिमी मरज के दो पद के लिए आवेदन मांगा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...