कोडरमा, दिसम्बर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में मंगलवार को शिक्षा से जुड़े विभिन्न सूचकांकों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार ने की। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राधा सिंह, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, रिसोर्स टीचर, पिरामल फाउंडेशन के फेलोज़, कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य शिक्षा सूचकांकों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। इसमें शिक्षक और छात्र उपस्थिति, निपुण भारत मिशन, मध्याह्न भोजन योजना, कंप्यूटर लैब, नामांकन स्थिति, सिलेबस कवरेज, स्वास्थ्य जांच और प्रशिक्षण गतिविधियों की समीक्षा शामिल रही। पिरामल फाउंडेशन की टीम और आकांक्षी प्रखंड फेलो ने विद्यालय-स्तर की चुनौतियों और सुधार हेत...