रांची, नवम्बर 25 -- खूंटी, संवाददाता। जिला शिक्षा परियोजना खूंटी की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय खूंटी के सभागार में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायतीराज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरुपा पाल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों- विशेषकर मुखियाओं को शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उनकी जिम्मेदारियों एवं भूमिका से अवगत कराना था। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पंचायतीराज संस्थान शिक्षा की नींव को मजबूत करने की प्रमुख कड़ी हैं और उनके सक्रिय सहयोग से ही...