मैनपुरी, जुलाई 7 -- सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को विद्यालय रतनपुर बरा में स्कूल चलो अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने गांव की गलियों में लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया। एआरपी जितेंद्र राजपूत ने कहा कि शिक्षा सिर्फ अधिकार नहीं, बच्चों का उज्जवल भविष्य है। हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। छात्र-छात्राएं हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे जिसमें पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया। बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा है दोनों का अधिकार। शिक्षा की ज्योति जलाएं, सब बच्चों को स्कूल लाएं। शिक्षकों व अनुदेशकों की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने घर-घर जाकर नामांकन के लिए लोगों को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...