गंगापार, फरवरी 16 -- प्रतापपुर ब्लॉक के रस्तीपुर स्थित केडीएस एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. एसपी यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का जज्बा रखना बेहद पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाना शिक्षा के प्रति आस्था कहलाती है। इस आस्था को समाज के कोने- कोने तक पहुंचाने का वीड़ा उठाने वाला व्यक्ति सामाजिक उत्थान की मजबूत कड़ी माना जाता है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक श्याम सूरत सरोज के इस पहल की तहेदिल से सराहना ...