मैनपुरी, अप्रैल 26 -- क्षेत्र के दिहुली स्थित शिक्षा सागर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं पुरस्कृत किया गया। ग्राम लाखनमऊ की छात्रा अनुष्का पुत्री प्रदीप ने हाईस्कूल की परीक्षा में 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जिन्हें प्रबंधक चिराग यादव द्वारा एक लैपटॉप पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वहीं 10 वीं व 12वीं के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी मेधावियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक चिराग यादव ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक रघुराज यादव, अवधेश भदौरिया, सुमन देवी, उदय प्रकाश, अमरेश यादव, हरपाल, विश्व पाल, लोकेंद्र सिंह, कर्मवीर सिंह, धर्मवीर व ओम प्रकाश मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...