नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति ने सेंट्रल जोन के निगम स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। इसका उद्देश्य निगम स्कूलों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करना था। साथ ही, बच्चों और शिक्षकों की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना था। बैठक के दौरान निगम के डिप्टी चेयरमैन अमित खरखड़ी ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का मुख्य लक्ष्य बच्चों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का वातावरण उपलब्ध कराना है। विद्यालयों में साफ पीने का पानी, नियमित सफाई व्यवस्था और कक्षाओं की इंस्पेक्शन डायरी का सही ढंग से रखरखाव अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...