बगहा, जून 12 -- बेतिया। शिक्षा समिति के सदस्य के रूप में अभिभावकों को विद्यालय के संचालन का अनुश्रवण करना होगा। सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त राशि के समुचित उपयोग की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी। इसके अलावा पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराना, स्कूल भवन का निर्माण नियमों के अनुसार कराना, भवनों के रखरखाव के लिए जन सहयोग जुटाना और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाना प्रमुख दायित्व होंगे।इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि शिक्षक शैक्षणिक कार्यों में ही संलग्न रहें और उन्हें गैर-शैक्षणिक कार्यों में न लगाया जाए। जिले के लिए यह पहल न केवल स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था से सीधे जोड़ने का अवसर देगी। अब जिले के सरकारी स्कूलों की दशा और दि...