मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक सहदानी में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति के चुनाव में गड़बड़ी व मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने अभिभावक मीटिंग के बहाने चुनाव से जुड़ी पंजी पर अभिभावकों से हस्ताक्षर करवाना शुरू कर दिया और अपने पसंदीदा व्यक्ति को सचिव पद पर चुनने की कोशिश कर रही थीं। इसकी जानकारी मिलते ही विद्यालय में ताला जड़ दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एमडीएम भी मानक के अनुरूप नहीं बनता है और सफाई भी नहीं होती है। सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। उधर, बीइओ मंजू कुमारी ने बताया कि मंगलवार को मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...