नैनीताल, मई 30 -- नैनीताल। नगर पालिका सभागार में शुक्रवार को शिक्षा समिति की बैठक हुई। अध्यक्ष ललिता दफौटी ने स्कूलों की उपस्थिति और मिड-डे मील की जानकारी ली। नर्सरी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीता साह ने स्कूल में दैनिक सफाई न होने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी न होने, स्मार्ट क्लास के लिए नेट का रिचार्ज न होने, 2020 से पानी के बिल का जमा न होने की समस्या उन्हें बताई। समिति अध्यक्ष और सभासद मनोज साह जगाती ने सभी सभासदों की ओर से अपने व्यय से नेट रिचार्ज कराने का आश्वासन दिया। ऐशडेल की प्रधानाचार्य नीतू रावत ने स्कूल में चौकीदार न होने, इंटरनेट भुगतान करने, पालिका से एक लिपिक की तैनाती करने, स्कूल के आगे खड़ी टेंट हाउस की गाड़ियों को हटाने के बारे में कहा। इस दौरान गीता उप्रेती, गजाला कमाल, सुरेन्द्र कुमार, सपना बिष्ट, जितेंद्र कुमार पांडे, मनोज स...